Latest News

ठाणे :  भाजपा गटनेता के कक्ष में घुसकर घेराव करने वाले 6 शिवसेना नगरसेवकों समेत 30 - 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।गौरतलब है कि मनपा में भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे ने शहर के कुछ स्थानों में नए पादचारी पुल बनाने पर करोड़ों रूपये खर्च करने के मुद्दे का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि मेट्रों लाईन व अनुपयोगी साबित हो रहे पुलों की नए स्थनों पर फिटिंग कर मनपा का करोड़ों रूपये बचाया जा सकता है। भाजपा गटनेता डुंबरे ने कहा था कि सत्ताधारी शिवसेना चुनाव फंड के लिए पादचारी पुल बनाने पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार ,12 मार्च को शिवसेना नगरसेवकों के कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय स्थित भाजपा गटनेता कक्ष में घुसकर डुंबरे का घेराव किया। भाजपा नेताओं ने पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर व मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की थी । नौपाडा पुलिस ने शिवसेना गटनेता दिलीप बारटक्के , नगरसेविका राधिका फाटक ,मिनल संख्ये ,साधना जोशी ,नगरसेवक विकास रेपाले सिद्धार्थ ओवलेकर, शिवसैनिक राजू फाटक समेत 30 - 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement