कनेक्टेड फ्लाइट से आनेवालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी
मुंबई : कोरोना के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर मनपा ने सख्त नियमावली जारी की है। मनपा के अनुसार अब कनेक्टेड फ्लाइट से मुंबई आनेवाले यात्रियों के पास कोरोना जांच की आरटीपीसीआर रिपोर्ट होना जरूरी होगा। साथ ही एयरपोर्ट पर विदेश से आए यात्रियों के इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन के दौरान उनकी सख्त निगरानी की जवाबदारी होटल कर्मचारियों की होगी। बुधवार को महानगरपालिका ने विदेशी यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने को लेकर नई नियमावली घोषित की है।
बता दें कोरोना के नए स्वरूपवाले तीन प्रकार के संक्रमण सामने आए हैं। भारत में डेढ़ सौ से अधिक नए संक्रमण से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसे देखते हुए मनपा ने एयरपोर्ट पर सख्ती की है। प्रत्येक यात्री को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के साथ ही उतरने की अनुमति है। साथ ही उनको इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटीन के लिए जिस होटल में ठहराया जाएगा, उस होटल की जवाबदारी होगी कि यात्री उनकी निगरानी में ही रहें और नियमावली का सख्ती से पालन करें अन्यथा कार्रवाई होगी।
कोरोना के तीन नए प्रकार के संक्रमण देश के अन्य राज्यों में मिले हैं, ऐसे में मुंबई में कोरोना के नए संक्रमण से पीड़ित लोग प्रवेश न कर पाएं इसलिए एयरपोर्ट पर उनकी कड़ी जांच हो रही है। यूरोपीय देश, ब्राजील सहित कई देशों से आनेवालों को ७ दिन होटल में तो ७ दिन घर में क्वॉरंटीन रहने की सख्त हिदायत दी गई है।