कोविड केयर सेंटर में रेप की कोशिश के मामले पर महाराष्ट्र विधान सभा में जमकर हंगामा
औरंगाबाद: कोविड केयर सेंटर में एक महिला के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले को लेकर बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान सभा में जमकर हंगामा किया. गुरुवार को विधान सभा में BJP ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी के हंगामे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
औरंगाबाद के एक कोविड सेंटर में एक महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की गई थी. इसका आरोप वहीं के एक डॉक्टर पर लगा है. सरकारी कोविड सेंटर में महिला को 10 दिन के लिए रखा गया था, लेकिन महिला ने अपने ठीक होने की बात कहकर 8वें दिन डॉक्टर से छुट्टी मांगी. छुट्टी की बात करने के लिए डॉक्टर ने महिला को अपने केबिन में बुलाया और उससे जबरदस्ती करने को कोशिश की. ये मामला सामने आने के बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.