Latest News

ठाणे: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि ठाणे जिले में मुर्बाद से BJP के नगर सेवक को एक महिला नगर सेवक के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गृह मंत्री ने महाराष्ट्र विधान परिषद में यह बात कही. मंत्री ने कहा, ‘‘मुर्बाद से नगर सेवक नीतिन तेलवाणे ने (कल रात) 12 बजकर 40 मिनट पर महिला नगर सेवक के घर में जबरन घुसकर उनके साथ छेड़खानी की.''

"कोई सच्चाई नहीं": महिलाओं को निर्वस्त्र होकर पुलिसकर्मियों के सामने नाचने को मजबूर करने के आरोपों पर बोली महाराष्ट्र सरकार

अनिल देशमुख ने कहा, ‘‘भादंसं की धारा 452 (घर में जबरन घुसना), 354 (छेड़खानी), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.'' मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के तेलवाणे को गिरफ्तार कर लिया गया है.''

बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, पीड़िता ने पुलिस पर भी उठाए सवाल

गौरतलब है कि जलगांव में कथित रूप से पुलिसकर्मियों द्वारा लड़कियों के छात्रावास में उनके ‘कपड़े उतरवा कर उनसे डांस करवाने' के मामले में विपक्ष ने बुधवार को सरकार की कड़ी निंदा की थी लेकिन, बृहस्पतिवार को देशमुख ने कहा कि घटना में कोई सच्चाई नहीं है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement