महाराष्ट्र विधानसभा की सीढ़ियों पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
मुंबई : मुंबई की विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन भी विधानसभा की सीढ़ियों पर बीजेपी विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायकों ने सीढ़ियों पर बैठकर महाराष्ट्र कि सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी सरकार पर जमकर आरोप लगाए। बीजेपी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान महाविकास अघाड़ी सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचार कोरोना काल के दौरान खरीदे गए सामानों में किया गया है। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान कोविड सेंटर बनाने के लिए भी नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी किए गए। बीएमसी में भी ऐसे ही आरोप महापौर किशोरी पेडणेकर के ऊपर लगाए गए थे।
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे की कंपनी को कोविड सेंटर बनाने का ठेका नियमों को ताक पर रखकर दिलवाया है। महाराष्ट्र विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठे यह नेता किसानों के हितों की रक्षा के लिए भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं महाविकास अघाड़ी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र के सदन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। हंगामे और विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायकों ने कोरोनाकाल में जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।