Latest News

गोंडा। देवीपाटन मंडल व नेपाल सीमा पर अपराध रोकने के लिए अब तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल वायलेंटियर्स की अलग से फोर्स तैयार होगी जो अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस की मददगार होगी। इसके लिए गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने जिले में समीक्षा कर सभी आई रेंज समेत पुलिस अधीक्षकों को जानकारी दी है।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने बताया कि देवीपाटन मंडल के साथ ही परिक्षेत्र के बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद से जुड़ी नेपाल सीमा पर अपराध रोकने के लिए डिजिटल वायलेंटियर्स की अलग से फोर्स तैयार होगी। जो अपराधियों पर अंकुुश लगाने में पुलिस की मदद करेगी।

इसके साथ ही मडल के गोंडा समेत नेपाल सीमा से जुड़े तीनों जनपदों में संभ्रांत लोगों की भी मदद ली जाएगी। अपर पुलिस महानिदेेशक जोन ने बताया कि बीट पुलिसिंग प्रभावी बनाई जाएगी। 

बीट सिपाही और दरोगा अपने-अपने बीट में संभ्रांत लोगों से संपर्क व संवाद करके अपराधियों और उनके अपराध करने के तरीके बारे में पता करेंगे। जिस पर पुलिस टीम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले यानि अपराधियों को पकड़ने व उनकी सटीक सूचना एकत्र करने वाले बीट दरोगा व सिपाही को हर माह पुरस्कृ किया जाएगा।  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement