१२.५ करोड़ की २५ किलो ड्रग्स जप्त
मुंबई : मुंबई पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत शहर में नशे की खेप पहुंचानेवाले तस्करों के खिलाफ जोड़-तोड़ से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दक्षिण मुंबई स्थित डोंगरी पुलिस ने शनिवार को तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े १२ करोड़ रुपए का २५ किलो मेफीड्रोन (एमडी) नामक ड्रग्स जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मतलब साफ है कि ऑपरेशन क्लीन ने तस्करों को `क्लीन बोल्ड’ कर दिया।
डोंगरी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक लिंगे को विगत गुरुवार सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ड्रग्स तस्करी के लिए डोंगरी इलाके में आनेवाला है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शबाना शेख के नेतृत्व में लिंगे और उनकी टीम ने तुरंत जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से १२ ग्राम एमडी बरामद हुआ था, जिसकी कीमत ६० हजार रुपए थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने दूसरे आरोपी का नाम लिया। पुलिस ने गुरुवार को ही दूसरे तस्कर को वाशी से गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से ५६ ग्राम एमडी बरामद हुई थी।
दो तस्कर गिरफ्त में आने के बाद डोंगरी पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने इस कारोबार के मास्टरमाइंड का नाम बताया। पुलिस ने शनिवार को मास्टरमाइंड को घाटकोपर से गिरफ्तार कर उसके पास से २५ किलो एमडी और ५ लाख रुपए वैâश जप्त कर लिया। मास्टरमाइंड के पास इतनी मात्रा में ड्रग्स कहां से आया? इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ डोंगरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।