कोरोना रिटर्न्स!: एक होटल में २१ पॉजिटिव!
भायंदर : मीरा-भायंदर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक देनी शुरू कर दी है। कोरोना रिटर्न्स के इस माहौल में मीरा-भायंदर के एक होटल में शनिवार को २१ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया है। एक ही होटल में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने के बाद मनपा प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने इस होटल को सील कर दिया है।
रविवार से मीरा-भायंदर मनपा सीमांतर्गत सभी बड़ी होटलों के कर्मचारियों की जांच शुरू कर दी गई है। राहत की बात यह है कि पॉजिटिव मरीजों में कोरोना के पुराने वायरस ही पाए गए हैं, उनमें कोरोना के नए स्ट्रेन नहीं पाए गए हैं। मीरा-भायंदर मनपा की सीमा में वर्सोवा चौराहे पर स्थित एक्सप्रेस इन होटल में कुल ९१ कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से कुछ कर्मचारियों में कुछ दिनों से कोरोना के समान्य लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसके बाद सभी ९१ कर्मचारियों का एक निजी प्रयोगशाला में स्वैब टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई। इसे सरकारी आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड किया गया था। इसकी जानकारी मनपा के वॉर रूम को मिलते ही वैद्यकीय विभाग ने सभी कर्मचारियों को कोविड उपचार केंद्र में भर्ती कर उक्त होटल को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने का निर्देश प्रभाग ६ के प्रभाग अधिकारी स्वप्निल सावंत को दिया। निर्देश मिलते ही सावंत के साथ विभागीय वैद्यकीय अधिकारी डॉ. काकड़े, एंटीजेन टेस्ट मुहिम के डॉ. पांडे व अन्य वैधकीय कर्मचारियों ने जाकर एक्सप्रेस इन होटल को सील कर दिया। साथ ही २१ कोरोना पॉजिटिव होटल कर्मचारियों को मुंबई महानगरपालिका के कोविड उपचार केंद्र में तथा एक मरीज को मीरा-भायंदर मनपा के समृद्धि कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाकी बचे ७० होटल कर्मचारियों में से ३५ को होटल में ही और ३५ को मनपा के सेंटर में क्वॉरंटीन किया गया है।