Latest News

मुंबई : लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यदि केवल अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की ये भीड़ है, तो पिछले एक महीने में किसी विशेष सेवा प्रदाताओं को नहीं जोड़ा गया है। यदि ये महिला यात्रियों की वजह से आंकड़ा बढ़ा है, तो उन्हें अनुमति दिए दो महीने बीत चुके हैं। मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रियों का आंकड़ा 17 लाख प्रतिदिन के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में स्पष्ट है कि कुछ तो गड़बड़ है। ये गड़बड़ी पहले भी पकड़ी जा चुकी है। इस बार फिर रेलवे ने फर्जी तरीके से आईडी बनाकर लोगों के टिकट का जुगाड़ कराने वाले को हिरासत में लेकर सिटी पुलिस के हवाले किया है। 

रेल सुरक्षा बल द्वारा आरोपी के फोन नंबर और टेलीग्राम मेसेज के संबंध में प्रारंभिक सूचना उपलब्‍ध कराई गई। आरोपी टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करता था और लोकल में यात्रा करने के इच्छुक लोगों के जाली पास बनाता था। जाली आईडी बनाने के लिए उसके विरुद्ध वसई रोड पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज की गई। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने 11 जनवरी, 2021 को एक 21 वर्षीय आरोपी वैभव रूपेश शाह को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया।

रेलवे द्वारा वर्तमान में महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित श्रेणियों, अत्‍यावश्‍यक सेवाओं के कर्मचारियों और निर्धारित अवधि के दौरान महिला यात्रियों के लिए 1201 विशेष उपनगरीय सेवाओं का परिचालन किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा निरंतर सूचना दी जाती रही है कि महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा अधिसूचित विशेष अत्‍यावश्‍यक सेवाओं से जुड़े लोग और अन्‍य अधिसूचित श्रेणियों के व्‍यक्तियों को ही इन विशेष उपनगरीय सेवाओं में यात्रा की अनुमति है। रेल सुरक्षा बल ने लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए लोगों को जाली आईडी कार्ड प्रदान करने में शामिल एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार करवाने में मुख्‍य भूमिका निभाई है। जनसामान्‍य से महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुपालन के लिए पश्चिम रेलवे के साथ सहयोग करने तथा महामारी से बचाव के लिए सामाजिक प्रोटोकॉल के तयशुदा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement