मंदिर में आग लगाकर तीन की हत्या, 24 घंटे में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
मुंबई
: कांदीवली के चारकोप में स्थित श्री साई सचिदानंद मंदिर में 27 दिसंबर की
रात 4 बजे के करीब आग लगाकर मंदिर में सो रहे तीन लोगों को जलाकर हत्या
करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित दो को
गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 27 दिसंबर की रात को चारकोप में स्थित श्री
साई सचिदानंद मंदिर में अचानक आग लग गई. उस वक्त मंदिर में तीन लोग अंदर से
ताला बंद कर के सो रहे थे. आग इतनी भयानक थी कि मंदिर में सो रहे लोगों को
बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और आसपास के लोग को जब तक आग का पता
चलता, तब तक काफी देर हो चुकी थी.
घटना के वक्त मंदिर में मंदिर के
संस्थापक युवराज पवार, सुभास खोड़े और मोनू गुप्ता तीनों सो रहे थे, जब आग
लगने की इन्हें भनक लगी तो तीनों ने उठकर भागने की कोशिश की लेकिन उस वक्त
मंदिर का ताला ही नहीं खुला और तीनों आग की चपेट में आ गए, जिसमें युवराज
पवार और सुभास खोड़े की वहीं पर मौत हो गई और मोनू गुप्ता ने हॉस्पिटल में
इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.