Latest News

पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने जानकारी दी है कि उन्होंने एक ट्वीट के लिए कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। रनौत ने कथित तौर पर एक ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के दौरान सरनाईक के पास से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे सरनाईक ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के कार्यालय में रनौत के खिलाफ नोटिस दिया है। संवाददाताओं से बात करते हुए शिवसेना के विधायक ने कहा कि जांच एजेंसी द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने के कथित ट्वीट के लिए उन्होंने यह नोटिस दिया है। 'पीओके' कॉमेंट्स के लिए इससे पहले रनौत और सरनाईक की तकरार हो चुकी है।

सरनाईक ने कहा, ''झूठी खबरों के जरिए मुझे बदनाम किया गया। मेरा परिवार और मैं ईडी की जांच में सहयोग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ईडी ने 24 नवंबर को उनके कार्यालय पर छापा मारा था।'' सरनाईक ने आरोप लगाया कि रनौत के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। ठाणे जिला में ओवला माजीवडा से शिवसेना विधायक ने कहा, ''ईडी के छापे के दौरान मेरे यहां से भी कुछ भी अवैध सामग्री जब्त नहीं की गई।''

रनौत ने 12 दिसंबर को शिवसेना विधायक का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया था, ''जब मैंने कहा था कि मुंबई पीओके जैसा लग रहा है, तब इन्होंने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। भारत के लोगों...उन्हें पहचानिए जो आपके लिए सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं और जो आपका सबकुछ छीन रहे हैं। जिन पर आप भरोसा करते हैं वही आपका भविष्य तय करते हैं। भारत पाकिस्तान ना बन जाए संभालो यारों। इसके बाद एक्ट्रेस ने किसी व्यक्ति के एक पोस्ट को रीट्वीट किया था जिसमें कहा गया, ''शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के आवास से पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया।''

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement