भिवंडी के चाविंद्रा स्थित एचपी के सीएनजी पंप पर CNG पंप पर खड़ी कार में लगी आग, पंप पर अग्निशमन यंत्र न होने से पूरी कार जलकर खाक
भिवंडी : भिवंडी के चाविंद्रा स्थित एचपी के सीएनजी पंप पर खड़ी एक ओमनी कार में अचानक आग लग गई। पंप पर कोई भी अग्निशमन यंत्र न होने से पूरी कार जलकर खाक हो गई। कार बुझाने के चक्कर में उसमें सवार एक व्यक्ति की मोबाइल जल गई है और वह मामूली रूप से झुलस गया है। सूचना के बावजूद दमकल की गाड़ी आने में देरी हुई, हालांकि आग सीएनजी पंप तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान सीएनजी पंप परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। उपमहापौर इमरान खान ने दमकल कर्मियों को आड़े हाथों लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तालुका पुलिस ने लापरवाही के आरोप में कार चालक को हिरासत में लिया है।
भिवंडी-नासिक रोड पर चाविंद्रा के पास एचपी का सुप्रीम ऑटो मोबाइल का पंप है, जहां आसपास सीएनजी एवं पेट्रोल पंप दोनों हैं। सोमवार की दोपहर करीब सवा एक बजे एक ओमनी कार सीएनजी भराने के लिए आई। सीएनजी पंप के पास खड़ी ओमनी कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार तीन लोग नीचे उतर गए, लेकिन एक व्यक्ति की मोबाइल कार में जल गई और आग बुझाने में वह भी मामूली झुलस गया। उपमहापौर इमारन खान का आरोप है कि कार में आग लगने की सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गई थी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सीएनजी पंप पर आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं था। बाल्टी में बालू भरकर रखा था, जो लंबे समय तक रखे जाने से जम गया था। वहां पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक ओमनी कार में एक गैलेन में पेट्रोल भरकर रखा था, जिससे आग भड़क गई। कार की बैटरी में शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका जताई रही है, फिलहाल तालुका पुलिस ने कार चालक हीरामन पराग को हिरासत में ले लिया है।