Latest News

कल्याण : कल्याण पूर्व के धर्मवीर आनंद दिघे पुल के कांक्रीटीकरण का काम पूरा होते ही भाजपा व शिवसेना दोनों ने अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन किया। दोनों पार्टियां यह बोल रही हैं कि उनके प्रयास से ही पुल की मरम्मत का काम पूर्ण हुआ है। सोमवार को सुबह 9 बजे सबसे पहले शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुल के पास अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा महापौर विनीता राणे, धनंजय बोराडे, हर्षवर्धन पलांडे, सर्वेश उपाध्याय,महादेव रायबोले,सन्दीप काले समेत कई लोगों ने इस उद्घाटन में भाग लिया। रमेश जाधव ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि चार करोड़ की निधि से इस पुल व रास्ते की मरम्मत की गई है तथा नागरिकों को इससे काफी लाभ होगा। वहीं बाद में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़, संजय मोरे, संदीप तांबे, रेखा चौधरी, प्रिया जाधव, नितिन शिंदे समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इसी रास्ते के फिर से उद्घाटन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक गणपत गायकवाड़ ने कहा कि पूर्व मंत्री रविन्द्र चव्हाण से पत्र व्यवहार तथा पीछे लग कर एमएमआरडीए से 4 करोड़ 35 लाख की निधि भाजपा द्वारा पास कराई गई थी तथा पुल पर बार बार गड्ढे बन रहे थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement