Latest News

जालना : एक असफल गुटखा छापेमारी को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर दो ऑडियो क्लिप वायरल हो गईं। इन क्लिप में भाजपा विधायक बबनराव लोनिकर कथित तौर पर एक परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) आईपीएस अधिकारी और एक स्थानीय पुलिसकर्मी को एक गुटखा छापेमारी को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी गहूर गसर और परतुर पुलिस थाना इनचार्ज आरपी ठाकरे ने परतुर में 25 नवंबर को एक व्यापारी के आवास पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी इस सूचना के आधार पर की गई थी कि वह गुटखे का स्टॉक जमा कर रहा था। बता दें कि गुटखा महाराष्ट्र में प्रतिबंधित है।

हालांकि, छापेमारी के दौरान गुटखा नहीं पाया गया था। इसे लेकर परतुर से विधायक बबनराव ने हसन को इस असफल छापेमारी के लिए चेतावनी दी। विधायक ने यह भी कहा कि वह मामले को राज्य विधानसभा में ले जाएंगे और एक निर्दोष नागरिक को प्रताड़ित करने के लिए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

लोनिकर ने अधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा जिसने पुलिस को गलत सूचना दी थी। वॉयरल ऑडियो क्लिप में अधिकारी को यह कहते हुए सुना गया कि पुलिस ने इस कदम के लिए उक्त व्यापारी से माफी मांगी है। गहूर ने बताया कि सूचना गलत पाए जाने के बाद हमने व्यापारी से माफी मांग ली थी। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement