Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद पहली बार किसी चुनाव में सत्ताधारी दल और प्रमुख विरोधी दल बीजेपी के बीच सामने-सामने टक्कर होने जा रही है। विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक वर्ग की पांच सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे, लेकिन यह चुनावी गठबंधन ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है। अगर महाविकास अघाड़ी की जीत होती है, तो भविष्य में अघाड़ी के घटक दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं और अगर इन्हें सफलता नहीं मिली, तो अघाड़ी पर ही संकट के बादल मंडराने लगेंगे। महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई है। सरकार बनाए जाने के बाद कोरोना काल का दौर शुरू हो गया, जिससे महानगरपालिका, नगरपालिका, नगर परिषद, जिला परिषद जैसे दूसरे चुनाव नहीं हो पाए। इससे चुनाव लड़ने का किसी दल को अवसर नहीं मिला।

अब पहला चुनाव विधान परिषद में शिक्षक व स्ननातकों का प्रतिनिधित्व करने वाली सीटों पर होने जा रहा है। जिस विभाग में मतदान होंगे, उसी क्षेत्र के रजिस्टर्ड स्नातक और अध्यापक मतदान उम्मीदवारों को कर सकेंगे। पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में दो-दो सीटों पर कांग्रेस व एनपीसी और एक सीट पर शिवसेना ने उम्मीदवार उतारा है, जबकि बीजेपी ने पांच में से चार सीटों पर उम्मीदवार दिया है और एक सीट पर निर्दलीय को समर्थन दिया है।

पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी और महाविकास आघाडी एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सामने-सामने की टक्कर है। गुरुवार को विधान परिषद की पांच सीटों के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था। उम्मीदवारों के नामांकन वापसी का आखिरी दिन 17 नवंबर है। विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर देवेंद्र फडणवीस के सामने किसी की नहीं चली। यहां तक कि परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के समर्थक का टिकट काटकर फडणवीस ने अपने चहेते को टिकट दिया है। नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट से संदीप जोशी को अवसर दिया है।

जोशी फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व अनिल सोले किया करते थे, जो गडकरी के करीबी हैं। सोले ने फिर से टिकट हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया, लेकिन फडणवीस के सामने उनकी एक न चली। इन्हें बिठाने और उन्हें प्रमोट करने के चक्कर में पार्टी के अंदर विवाद चरम पर है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement