Latest News

ठाणे : सार्वजनिक स्थल पर जमा होकर आतिशबाजी पर लगी पाबंदी से ठाणे शहर सहित कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर, बदलापुर इत्यादि स्थानों में स्टॉल लगाकर पटाखा बेचने वाले मायूस हैं। वहीं, स्थायी रूप से दुकानों में पटाखा बिक्री करने वाले व्यापारियों में उत्साह बना हुआ है। हालांकि, व्यापारियों का मानना है कि कोरोना महामारी के चलते लोगों में थोड़ा डर है। प्रदूषण तथा ठंड के मौसम के चलते कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी हुई। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ने पर वहां पटाखा बिक्री और उसके फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। ऐसे में यहां भी सतर्कता बरतते हुए ठाणे जिले की विभिन्न मनपा क्षेत्र में पटाखों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। ठाणे शहर में मनपा की तरफ से सार्वजनिक स्थल पर एक साथ जमा होकर पटाखा फोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। शहर में आज लक्ष्मी पूजन के दिन रात में आठ से दस बजे सिर्फ दो घंटे ही पटाखा फोड़ने की अनुमति दी गई है। वह भी अनार, फुलझड़ी इत्यादि प्रदूषण रहित पर्यावरणपूरक पटाखों को ही जलाया जा सकेगा। ठाणे शहर में करीब दो से ढाई सौ स्टॉल लगाने की अनुमति मनपा की तरफ से हर साल दी जाती थी। उतने ही स्टॉल कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर, बदलापुर में लगते थे। मनपा की तरफ से इस बार स्टॉल को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं शुरू की गई और पटाखों पर पाबंदी के चलते ये स्टॉल लगभग नहीं लग पाए हैं। इससे स्टॉल लगाकर पटाखा विक्री करने वालों में मायूसी छायी है।

उल्हासनगर तथा ठाणे शहर के कोपरी में पटाखों की बड़ी संख्या में स्थाई दुकाने हैं। दीवाली के अवसर पर दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग यहां पटाखे लेने आते थे। हमेशा की तरह ये दुकानें शुरू हैं। कोरोना से इनके व्यापार पर भी थोड़ा असर पड़ा है, लेकिन व्यापारियों का उत्साह बना हुआ है और लोग यहां पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। कोपरी के प्रसिद्ध पटाखा व्यवसायी विक्की लक्ष्मण टिकमानी के मुताबिक पिछले कुछ सालों से प्रदूषण रहित और बिना आवाज वाले पटाखों की मांग बढ़ी है। लोग अब ज्यादा आवाज वाले पटाखे कम पसंद करते हैं। ऐसे में, पाबंदी का बहुत ज्यादा असर व्यापार पर नहीं है। टिकमानी सहित कोपरी के अन्य व्यापारियों को उम्मीद है कि उनका व्यवसाय अच्छा होगा। ठाणे मनपा की तरफ से किसी भी समय निजी व सार्वजनिक स्थल, होटल, क्लब, जिमखाना, व्यावसायिक परिसर सभी स्थानों पर पटाखा फोड़ने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। मनपा के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मनपा और पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement