Latest News

नई दिल्ली: दिल की पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉयर्स से धोधाधड़ी कर फरार बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डर का नाम ब्रिज भूषण गुप्ता (Brij Bhushan Gupta) है. आरोपी ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में Pyre नाम से प्रॉजेक्ट शुरु किया था. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ब्रिज भूषण गुप्ता ने M/s Primrose Infratech नाम से कंपनी खोली और ग्रेटर नोएडा में Pyre नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया था. आरोपी बिल्डर ने इस प्रोजेक्ट के 754 फ्लैट में से 438 फ्लैट अपनी सहयोगी कंपनी M/s Realcraft Buildtech के जरिए बेच डाले. जबकि इन फ्लैट को बनाने या इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्डर के पास जरूरी अनुमति भी नहीं थीं. 

बिल्डर ने बॉयर्स को ये भी झांसा दिया था कि फ्लैट 36 महीने में तैयार हो जाएंगे. लेकिन बिल्डर ने सिर्फ 30 प्रतिशत काम किया और बॉयर्स के 103 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. जब बॉयर्स को बिल्डर की धोखाधड़ी का पता चला तो 70 बॉयर्स ने उक्त बिल्डर के खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जब अपनी जांच शुरू की. जिसमें सामने आया कि बिल्डर ने बॉयर्स से लिए पैसों को अपनी दूसरी कंपनियों में डायवर्ट किया और खुद के लिए मंहगी गाडियां खरीदने, संपति बनाने और शानदार जीवन बिताने में खर्च किया.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement