Latest News

पालघर : पालघर जिले की जलापूर्ति परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आए राज्य के जलापूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि जल जीवन मिशन यह हर घर में पानी की पूर्ति के लिए एक आंदोलन है. इसलिए जिले में पानी की कमी को दूर करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. पाटिल जिला कलेक्टर कार्यालय नियोजन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि पालघर जिले में पानी की कमी एक गंभीर समस्या है और इसे दूर करने के लिए जिला कलेक्टर के साथ पूरी प्रणाली इसमें शामिल होनी चाहिए. जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी , समूह विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियो का मार्गदर्शन करके उन्हें इसमें शामिल करना चाहिए.उन्होंने निर्देश देते कहा कि प्रलंबित जलापूर्ति परियोजनाओंं पर अगले 2 महीनों में अमल किया जाना चाहिए. इस अवसर पर सांसद राजेंद्र गावित, जि. प.अध्यक्ष भारती कामडी, महिला आर्थिक विकास महामंडळ अध्यक्ष ज्योति ठाकरे, विधायक सुनील भुसारा, राजेश पाटील, श्रीनिवास वनगा,कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान आर.विमला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जि.प.एस के. सालीमठ, निवासी उप जिलाधिकारी डॉ. किरण महाजन, प्रकल्प अधिकारी प्रजित नायर, जलापूर्ति प्रधान सचिव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement