विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस का ठाकरे सरकार पर हमला
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में सामने आते हुए शिवसेना को आड़े हाथों लिया है। फडणवीस ने कंगना के ऑफिस पर ठाकरे सरकार द्वारा चलाए गए बुल्डोज़र पर जबर्दस्त हमला किया है। उन्होंने ठाकरे सरकार को कायर और अलोकतांत्रिक बताया। साथ ही यह भी कहा कि, महाराष्ट्र के इतिहास में इससे पहले कोई भी ऐसी कायर सरकार नहीं देखी। फडणवीस ने ठाकरे सरकार की आलोचना करते हुए कहा, महाराष्ट्र में सरकार पुरस्कृत दहशत तैयार करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों पर दमनकारी नीति का अवलंब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सरकार के कार्रवाई से महाराष्ट्र का अपमान पूरे देश में हो रहा है। अगर यह कार्रवाई सबके साथ होती तो निश्चित रूप से उचित कार्रवाई होती। लेकिन जब कोई आपके खिलाफ अपने विचार रखता है और आप कार्रवाई करते हैं, तो यह कायरता, बदले की भावना है। महाराष्ट्र में इस प्रकार की भावना का कोई सम्मान नहीं होता। गौरतलब है कि, बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया।