मुंबई : सुइसाइड करने पटरियों पर लेटी महिला, ऊपर से गुजर गया इंजन
मुंबई : ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक 54 साल की महिला की जान बच गई। ये मामला है 30 अगस्त का जब कल्याण स्टेशन से करीब 200 मीटर आगे पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची ही थी कि सामने महिला आकर लेट गई। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने भी सूझबूझ का परिचय दिया और महिला को ट्रैक पर लेटी देख ट्रेन की रफ्तार पूरी तरह से कम कर दी। इसके बावजूद इंजन महिला के शरीर के ऊपर से गुजर गया, लेकिन महिला डर के मारे सिकुड़कर गैप में छिप गई, जिससे उसे खरोंच तक नहीं आई।
साल की सुमंगला वाघ कल्याण स्टेशन के पास ही रहती है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के बाद उसने 30 अगस्त को आत्महत्या करने की सोची। महिला कल्याण स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे क्वार्टर्स के आसपास से रेलवे परिसर के घुस गई और सामने से आती ट्रेन को देखकर पटरियों पर लेट गई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान जितेंद्र यादव यार्ड से स्टेशन की ओर जा रहे थे। उन्होंने महिला को ट्रैक पर लेटा देख स्थिति का अंदाजा लगा लिया।
यादव ने बताया कि महिला को ट्रैक पर लेटा देख वे जोर से आवाज लगाने लगेl कल्याण स्टेशन से निकली पुष्पक एक्सप्रेस भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने वाली थी। उन्होंने बताया कि महिला ने अपना सिर ट्रैक पर रख दिया लेकिन उनके लगातार चिल्लाने और ट्रेन को एकदम पास आता देख महिला डर के मारे सिकुड़ गई। यादव ने बताया कि इस दौरान लोको पायलट ने भी ब्रेक लगा दिए थे लेकिन ट्रेन पूरी रुकी नहीं। महिला ने दोबारा चक्के के नीचे सिर रखने की कोशिश की तब तक यादव ने उन्हें बाहर खींच लिया। महिला को बचाने के बाद उन्हें अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया और उन्हें घरवालों को स्थिति के बारे में अवगत कराया गया।