Latest News

नयी दिल्ली : अभी आ रही ख़बरों के अनुसार जम्मू-कश्मीर  के पुलवामा में सेना ने एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार दिया है। सेना के सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं इस खतरनाक मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में सेना ने यह दूसरा एनकाउंटर किया है। इसके पहले ही भारतीय सेना ने बीते शुक्रवार को 4 आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया था और इस मुठभेड़ में एक आतंकी ने सरेंडर किया था। इस तरह भारतीय सेना ने 24 घंटो में 7 आतंकवादियों का सफाया किया है। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलवामा के जदूरा इलाके में देर रात को सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जहाँ 3 आतंकवादी मारे गए हैं वहीं सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है। फिलहाल सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी बताया है कि उन्हें घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान और कुछ हथियार बरामद हुए हैं। यही नहीं सुरक्षा बलों ने नारे गए आतंकवादियों से 1 एके-47 और 2 पिस्टल भी बरामद किये हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है और इस इलाके से गुजर रहे हर वाहन की तलाशी भी ली जा रही है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को शोपियां जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जो शोपियां के किलूरा इलाके में आता है। इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए थे और 1 आतंकी ने खुद को सरेंडर किया था । 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement