Latest News

ठाणे : ठाणे के घोड़बंदर रोड पर 15 यात्रियों से भरी टीएमटी बस का ब्रेक फेल होने के चलते डिवाइडर पर चढ़ गई. हालांकि ड्राइवर की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया और कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस को नुक्सान हुआ है. सड़क हादसे में टीएमटी बस में सवार करीब 15 यात्री बाल-बाल बच गए. 

मनपा आपदा प्रबंधन सेल से मिल जानकारी के अनुसार, यात्रियों को लेकर ठाणे मनपा के परिवहन विभाग की बस ठाणे शहर से बोरीवली जा रही थी. सुबह के साढ़े सात बजे घोड़बंदर मार्ग पर टोल नाका के करीब से गुजरते वक़्त बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को कंट्रोल किया और बस को सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया. जिससे बस रुक गयी थी और बड़ी दुर्घटना होने से रही. टोल नाके पर बस के आगे 5 से 6 गाड़ियां थी. अगर ड्राइवर सतर्क नहीं होता तो बस की चपेट में वे गाड़ियां आ जाती और बड़ी दुर्घटना हो जाती. ड्राइवर की समझदारी से बस के भीतर बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहे. बाद में बस को क्रेन के जरिये हटाया गया.    


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement