Latest News

मुंबई : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है। महाराष्ट्र में सोमवार को 8706 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से 227 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 7924 मामले सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7924 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में 227 लोगों की कोरोनो वायरस के कारण मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोनो संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13883 हो गया। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 3,83,723 मामले सामने आए हैं। इसमें कुल एक्टिव केस मामले 147592 हैं। 

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 8706 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में अब तक कुल 2,21,944 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 57.84 प्रतिशत हो गया है। 

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1021 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110182 हो र्ग है। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों में 39 मरीजों की मौत हो गई, जिससे शहर में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6132 हो गई। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement