मुंबई : कोरोना पर सख्त हुई बीएमसी, एक मरीज मिलने पर भी सोसायटी सील
मुंबई : कोरोना के प्रति लापरवाही और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करना सोसायटियों को भारी पड़ने वाला है. अब तक इमारतों के फ्लोर या फ्लैट सील किए जाते थे, लेकिन अब एक मरीज मिलने पर भी पूरी इमारत सील करने का आदेश बीएमसी कमिश्नर ने दिया है. मुंबई सेंट्रल स्थित नवजीवन सोसायटी में 55 मरीज मिलने के बाद सोसायटी को सील कर दिया गया था. उस सोसायटी में आज 5 कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना के मामले में राहत की भी खबर है. आज राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख को पार कर गई.
इमारतों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. झोपड़पट्टियों में कोरोना कंट्रोल हो गया, लेकिन झोपड़ों से ज्यादा स्पेस वाली इमारतों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. इमारतों में बढ़ रहे कोरोना को रोकने के लिए बीएमसी कठोर कदम उठा रही है. अब एक इमारत अथवा सोसायटी में 3 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर पूरी इमारत सील कर दी जाएगी. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि इमारतों के निवासी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए वहां कोरोना बढ़ रहा है.
मुंबई में 11मार्च को कोरोना का पहला मरीज मिला था जो इमारत में रहने वाला था. घर में काम करने वाली हाउस मेड के जरिए कोरोना का प्रसार झोपड़पट्टियों में हुआ. देखते -देखते वर्ली, धारावी, वडाला सहित मुंबई की सभी झोपडपट्टी में कोरोना फैल गया. बीएमसी ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, जांच, उपचार, क्वारंटाइन करते हुए कोरोना को नियंत्रित किया, लेकिन लॉकडाउन खुलते ही इमारतों में कोरोना का प्रसार तेज हो गया.
अंधेरी से दहिसर, भांडुप, मुलुंड, ग्रांट रोड़, सायन, माटुंगा, दादर, माहिम आदि इलाकों में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है. इमारतों तथा कॉम्प्लेक्स में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क न लगाने, होम क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं करने के कारण कोरोना फैल गया. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश सभी वार्डों को दिया है. किसी इमारत में मरीज मिलने पर केवल फ्लैट सील करने का आदेश था. अब एक इमारत में 3 से अधिक मरीज मिलने पर पूरी इमारत को सील करने का आदेश दिया है.
नवजीवन ही नहीं दहिसर की वायसराय पार्क सोसायटी में कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरी सोसायटी सील कर दी गई है. उत्तर मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर बीएमसी ने सख्त रुख अपनाया है. जोन-7 के उपायुक्त विश्वास शंकरवार ने बताया कि छूट देने का मतलब यह नहीं है कि लोग होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करें. एक मरीज खुला घूमता है तो वह सैकड़ों लोगों को संक्रमित करता है. एक के लिए सैकड़ों लोगों की जान खतरे में नहीं डाली जा सकती है. नियमों के उल्लंघन के कारण ही लोगों ने कठोर कदम उठाने पर विवश किया है.
बीएमसी की तरफ से शुरु किए गए एंटीजन टेस्ट के पहले दिन 80 कोरोना फ्रंटलाइनर संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को रेपिड एंटीजन टेस्ट की शुरूआत हुई थी. पहले चरण में मुंबई में कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे 1,750 फ्रंटलाइनर की जांच हुई जिसमें 80 सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले. जिन कर्मचारियों में कोरोना कि संक्रमण पाया गया था उन्हें पता भी नहीं था कि वे संक्रमित हैं. एंटीजन टेस्ट स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, सफाई कर्मचारी जैसे फ्रंटलाइनर की जांच की जा रही है.
राज्य में शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या को 2 लाख 7 हजार 194 को पार कर गई. राज्य में मरीजों की संख्या 3 लाख 66 हजार 368 हो गई है. 24 घंटे में 9251 नये मरीज मिले और 257 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 13,389 हो गया है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 481 है. मुंबई में भी शनिवार को 1080 मरीज मिले. दिन भर में 52 मरीजों की मौत हुई. कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 8 हजार 60 हो गई है. 78,876 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में भी कुल मृतकों की संख्या 6036 हो गई है.