मुंबई : बेस्ट महाप्रबंधक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
मुंबई : मुंबई शहर में बिजली बिल को लेकर राजनीति गरम हो गई है.विद्युत ग्राहकों को दोगुना, तिगुना बिल भेजे जाने एवं प्रशासन की तरफ से किसी तरह से राहत देने की कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर मनपा में विपक्ष के नेता रवि राजा सहित स्थायी समिति के अन्य सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.महापौर को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मनपा की विशेष सभा बुलाए जाने की मांग की गई है.वहीं बीजेपी की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताया गया है.महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि इस संदर्भ में जल्द ही एक संयुक्त बैठक कर समस्या को सुलझाया जाएगा.
मनपा में विपक्ष के नेता रवि राजा, एनसीपी की गुट नेता राखी जाधव, सपा के गुट नेता रईस शेख एवं कांग्रेस के जावेद जुनेजा की तरफ से महापौर को लिखे पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी की वजह से मुंबई सहित पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया.राज्य सरकार ने समय समय पर लॉकडाउन को बढ़ाया.इस कालावधि में मॉल, शॉपिंग सेंटर, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद थे, लेकिन बेस्ट उपक्रम की तरफ से भारी भरकम बिल लोगों को दिया गया है.बेस्ट महाप्रबंधक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात का भी समय नहीं दे रहे हैं.बेस्ट मनपा का उपक्रम है. महाप्रबंधक अपने पद की जिम्मेदारी निभाने में फेल साबित हुए हैं.उन्हें राज्य सरकार के पास वापस भेजा जाना चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता भालचंद्र शिरसाट ने अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दलों का अधिकारियों पर अंकुश नहीं है.शिरसाट ने कहा कि स्थायी समिति के चार सदस्य मनपा की विशेष सभा की मांग कर सकते हैं, लेकिन पत्र लिखने वालो में रवि राजा एवं राखी जाधव स्थायी समिति की सदस्य नहीं हैं उनका कार्यकाल 1 अप्रैल से ही खत्म हो गया है. महापौर किशोरी पेडनेकर ने अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर कहा है कि जल्द ही इस संदर्भ में बैठक बुलाकर बातचीत से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.