Latest News

मुंबई: लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के बिच मुंबई के धारावी और दादर इलाकों में आज मरीजों की संख्या में कमी आई है, धारावी में मंगलवार को केवल 10 नए कोरोना रोगी पाए गए जबकि दादर में 14 कोरोना के नए मामले सामने हैं. घनी आबादी वाले धारावी में कोरोना के अब तक कुल 2,502 आये हैं, जिनमें से 2,101 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है। 

कोरोना मामलों में ज़ादा प्रभावित दादर में मरीजों भी तेज़ी से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, दादर में कुल 1,444 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 935 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 437 मरीजों का इलाज चल रहा है। दादर के नज़दीक वाले इलाके माहिम में मंगलवार को केवल 3 नए रोगी कोरोना संक्रमित सामने आये हैं और माहिम में अब तक रोगियों की कुल संख्या 1,510 तक हुई है। अब तक इनमें से 1,210 मरीज ठीक हो चुके हैं और 231 सक्रिय रोगियों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। धारावी, दादर, माहिम मुंबई नगर पालिका के उत्तरी प्रभाग के अंतर्गत आते हैं। आज इस विभाग में कुल 27 नए कोरोना रोगी पाए गए। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement