मुंबई : तलवार से 25 केक काटने के मामले में दो और गिरफ्तार
मुंबई: तलवार से 25 केक काटकर जन्मदिन मनाने के मामले में बांद्रा पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी हैरिस खान को कोर्ट में पेशी किया गया और कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस पुरे मामले में पुलिस पार्टी मे शामिल कुछ और आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि खान ने शनिवार को अपनी बांद्रा स्तिथ इमारत की छत पर 30 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में तलवार से 25 केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान न ही सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखा गया और न ही किसी ने मास्क लगाया था.
कुछ लोगों ने इससे जुड़ा वीडियो मुंबई पुलिस को ट्वीट कर दिया जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर सोमवार रात को शेख को गिरफ्तार कर लिया जबकि मंगलवार को अदनान शेख और खैज़ नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अदनान हाल ही में प्रतिबंधित चीनी ऐप टिकटोक पर काफी सक्रिय था और टीम 07 नाम से वीडियो अपलोड करता था. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस ने धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने की अवज्ञा), 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने में लापरवाही से काम करने की संभावना) और भारतीय दंड संहिता की धराओं के तहत रविवार रात को मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी.