सितंबर तक रूस दुनिया को दे देगा कोरोना की वैक्सीन रूस के अरबपतियों को दे दी गई वैक्सीन की डोज़
कोरोना वायरस ने पिछ्ले कई महीनों से दुनिया का सुख-चैन छीन लिया है.इस महामा’री से बचने के लिए वैक्सीन की खोज जारी है. इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल पूरा कर लिया है. रूस की इस वैक्सीन को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. रूस के अरबपतियों ने अप्रैल महीने में ही कोरोना का टीका लगवा लिया था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के अरबपतियों और राजनेताओं को कोरोना वायरस की प्रायोगिक वैक्सीन को अप्रैल में ही दे दिया गया था. इस पूरे मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिन अमीरों को यह वैक्सीन दी गई, उनमें एल्युमीनियम की विशाल कंपनी यूनाइटेड रसेल के शीर्ष अधिकारी, अरबपति और सरकारी अधिकारी शामिल हैं. इस वैक्सीन को मास्को स्थित रूस की सरकारी कंपनी गमलेया इंस्टीट्यूट ने अप्रैल में तैयार किया था.