Latest News

मीरा-भाईंदर : रविवार 19 जुलाई को 148 मरीजों के ठीक होते ही मीरा-भाईंदर में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 5000 के पार हो गई। अभी तक मीरा-भाईंदर में कुल 6558 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 5067 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। मीरा-भाईंदर में रिकवरी-रेट लगातार 70% से अधिक बना हुआ है। फिलहाल मीरा-भाईंदर का रिकवरी-रेट 77.26% है। जुलाई महीने में कोरोना की रफ्तार दुगनी हुई है, लेकिन राहत यह है कि इस महीने में 'रिकवरी रेट' लगभग 80% के आसपास बना हुआ है। 

शहर और मनपा प्रशासन के लिए राहत यह है कि 'ऐक्टिव-मामलों' में स्थिरता बनी हुई है। जुलाई में 3,000 से अधिक मामले सामने आने से कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6000 के पार हो गई है, लेकिन राहत यह है कि ऐक्टिव मामले 1300 के अंदर ही बने हैं।  एक तरफ 'रिकवरी-रेट' राहत दे रहा है, तो वहीं 'पॉजिटिविटी रेट' चिंता का कारण बना हुआ है। मीरा-भाईंदर का 'पॉजिटिविटी रेट' 35.33% है, जो किसी भी लिहाज से बहुत ज्यादा है। मुंबई का 'पॉजिटिविटी रेट' 20% के आसपास है। मीरा-भाईंदर में अभी तक 19707 लोगों का टेस्ट हुआ है, जिसमें से 6558 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और 1160 लोगों की रिपोर्ट अपेक्षित है।  अब तक कोरोना 220 मरीजों को मौत का शिकार बना चुका है, जिसमें 75 मौत केवल जुलाई महीने में हुई हैं। फिलहाल औसत मृत्यु-दर 3.35% का है, जिसे और कम करना मनपा के लिए एक चुनौती बना हुआ है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement