Latest News

मुंबई : मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद सत्तापलट के लिए महाराष्ट्र का नंबर है। यह बात आरपीआई नेता केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कही है। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से कहा राजस्थान में सचिन पायलट के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार गिरेगी और BJP सरकार बनाएगी। उसके बाद महाराष्ट्र में भी सत्तान्तर की पूरी-पूरी संभावना है।

बता दें कि दो दिन पहले ही आठवले ने एक बयान जारी कर शरद पवार से शिवसेना का साथ छोड़कर BJP नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की अपील की थी। इन दिनों राजस्था में सियासी हलचल तेज है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार संकट में आती दिख रही हैे। उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने पार्टी में विद्रोह कर दिया है। इसके बाद उन्हें कई पदों से मुक्त कर दिया गया। अब बीजेपी भी राजस्थान में सक्रिय हो रही है। समीकरण ये हैं कि अगर सचिन पायलट बीजेपी के साथ हो लेते हैं तो राजस्थानमें बीजेपी की सरकार बन जाएगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement