Latest News

मुंबई : महाराष्‍ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सरकार इस पर नियंत्रण करने में असफल हो गई है। इस संबंध में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है।
फडणवीस ने पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण दर भिवंडी में 48 प्रतिशत, पनवेल में 45 प्रतिशत, मीरा-भाईंदर में 43 प्रतिशत, ठाणे में 29.94 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह आंकड़े तब हैं, जब कोरोना टेस्ट नियंत्रित किया जा रहा है। साथ ही मरने वालों के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं। फडणवीस का कहना है कि 24 जून 2020 तक मुंबई में 2 लाख 99 हजार 369 टेस्ट किया गया था जबकि उस वक्त मरीजों की संख्या 69 हजार 528 थी।

उन्‍होंने कहा कि टेस्ट किए गए 23.22 प्रतिशत लोग कोरोना पीड़ित पाए गए। वहीं 1 से 23 जून के दौरान 97 हजार 872 टेस्ट किया गया तो 29 हजार 17 कोरोना मरीज मिले। मतलब 29.55 फीसदी पॉजिटिव थे। 24 जून तक देशभर में कुल 73 लाख 52 हजार 911 टेस्ट हुए जिसमें से 4 लाख 73 हजार 105 मरीज मिले। पूरे देश में संक्रमण की दर 6.43 प्रतिशत था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement