Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में मौजूद क्वारंटीन सेंटर में युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामला मलाड इलाके के जनकल्याण नगर में मौजूद न्यू भूमि पार्क क्वारंटीन सेंटर का है। 21 वर्षीय युवती ने इसकी शिकायत मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की गिरफ्तारी भी जल्द होने के आसार है। इस घटना ने क्वारंटीन सेंटर में मौजूद तमाम युवतिओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। ऐसे में क्वारंटीन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है ताकि युवतीएं ऐसी जगह पर जाने से न डरें और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। 

फिलहाल इस मामले पर चारकोप पुलिस में युवती की शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला 15 जून का है। मलाड पश्चिम की रहने वाली एक लड़की को कोरोना पॉजिटिव बताकर उसे क्वारंटीन सेंटर में बुलाया गया था। वहां जाने पर आरोपियों ने बताया कि युवती कोरोना पॉजिटिव नहीं है और उसे अगले दिन सुबह छोड़ दिया जाएगा। आरोपियों ने युवती को अकेले कमरे में देख कर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। दूसरे दिन युवती के घर वाले युवती को घर लेकर गए। मानसिक रूप से परेशान हो चुकी युवती ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। उसके बाद पीड़िता के घर वाले उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में लेकर गए और 20 जून को मामला दर्ज करवाया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएमसी का कर्मचारी नहीं है, बल्कि वह एक प्राइवेट ठेकेदार के जरिए यहां काम करता था। दूसरे आरोपी के बार में पुलिस की जांच शुरू है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement