Latest News

मुंबई : राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी की रिपोर्ट में पिछले कई दिनों से कोरोना के कारण मरने वाले 1328 लोगों को भी शामिल किया है जिन्हें अबतक इसमें शामिल नहीं किया जा रहा था। शामिल किए गए 1328 मामलों में से 862 मामले मुम्बई के हैं और 466 मामले राज्य के दूसरे हिस्सों के। अब राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 हजार पार हो गई है। महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित 1,13,445 मामले हैं जबकि 5537 लोगों की मौत हो चुकी है। मुम्बई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 935 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमित आंकड़ा 60 हजार पार हो गया है। पहले मरने वाले लोगों की संख्या को जोड़े जाने के बाद मृतकों की संख्या भी 3 हजार पार हो गई है। मुम्बई में कुल कोरोना संक्रमित 60,228 मामले, अबतक कुल 3167 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 6,84,268 टेस्ट किए गए हैं। 

भारत में मंगलवार को COVID-19 से मरने वालों की संख्या 10,000 पार कर गई और केंद्र ने रोजाना टेस्ट क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए जबकि 380 और लोगों की मौत हो गई जिससे कुल आंकड़ा 10,057 पर पहुंच गया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement