ठाणे : जिले में बुधवार को मिले 161 कोरोना बाधित
ठाणे : ठाणे जिले में मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी कोरोना के मरीज बढ़ते दिखे. साथ ही इस बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ रही हैं. जिले में 24 घन्टे के भीतर 161 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. मंगलवार को सबसे अधिक मरीज नवी मुंबई मनपा की सीमा में और फिर दूसरे स्थान पर ठाणे महानगर पालिका की सीमा में पाए गए थे. बुधवार को भी नवी मुंबई में सबसे अधिक 54 मरीज पाए गए हैं. जबकि ठाणे में 47 मरीज मिले है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 709 के ऊपर जा पहुंचा हैं. वहीं अब तक 80 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं.
अब तक जहां सिर्फ शहरी क्षेत्र अर्थात ठाणे, शहर, कल्याण डोंबिवली, मीरा-भाईंदर और नवी मुंबई व भिवंडी क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. वहीं सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता दिखा. जोकि जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं. आपको बतादें कि ठाणे जिला में कोरोना का प्रादुर्भाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर रोखण्यासाठी उपाय योजना किया जा रहा हैं. फिर भी ठाणे, कल्याण डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा भाईंदर इन प्रमुख महानगर पालिका क्षेत्रों में प्रकोप तेजी से बढ़ा हैं. अब ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को 47 कोरोना बाधित दर्ज किए गए हैं. जबकि तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 843 के ऊपर हो गया है. वहीं अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी हैं. नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 54 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं कुल आंकड़ा 910 के ऊपर जा पहुंचा हैं.
इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली में 20 मरीज रविवार को मिले और दो की मौत दर्ज की गई है. जिससे बाधितों का आंकड़ा 385 और अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह मीरा भाईंदर मनपा में 03 नए लोग पाए गए हैं और कुल बाधितों की संख्या 265 हो गई हैं. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को चार नए मरीजों के साथ कुल संख्या 32 हो गई है. इसी तरह उल्हानगर महानगर पालिका में 18 मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 68 हो गया है. वहीं बदलापूर नगर परिषद में 6 मरीज पाए गए है और आंकड़ा 68 तक पहुंच चुका है. इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण परिसर में 8 नए मरीज पाए गए है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या शतक के करीब पहुंच गई है. अब तक कुल 120 हो चुकी है. ऐसे में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के कारण नागरिकों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.