ठाणे : 31 और लोग पॉजिटिव से हुए निगेटिव
नवी मुंबई : मनपा के तहत आने वाले क्षेत्रों में जहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या घट-बढ़ रही है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 31 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो पहले पॉजिटिव पाए गए थे. इन 31 लोगों के कोरोना के बाद अब इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है.
मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिन 31 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आई है, उसमें बेलापुर 3, नेरुल 5, वाशी 7, तुर्भे 4, कोपरखैरने 3, घनसोली 7 व दीघा के 2 लोगों का समावेश है. कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव पाए गए इन सभी लोगों को उनके घर भेज दिया गया है.
मनपा के विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के जिन संदेहास्पद मरीजों की रिपोर्ट मिली है उसमें 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें बेलापुर 2,नेरुल 2, वाशी 11,तुर्भे 14, कोपरखैरने 10, घनसोली 5, ऐरोली 9 व दीघा के 1 व्यक्ति का समावेश है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब मनपा क्षेत्र में पॉजिटिव की संख्या 910 हो गई है. लोगों की रिपोर्ट जहां पॉजिटिव आई है
उरण स्थित करंजा के सुरकीचा पाडा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में रहे और 44 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उरण में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या अब 105 हो गई है. जिसमें से 7 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. 98 लोगों का उपचार जारी है.
गौरतलब है कि सुरकीचा पाडा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसके संपर्क में रहे अन्य 53 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन लोगों के संपर्क में रहे 85 लोगों की जांच रिपोर्ट बुधवार को मिली जिसमें से 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.इन नए मरीजों के मिलने के बाद सुरकीचा पाडा से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है.जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.