मुंबई में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा ,748 नये मरीज
मुंबई : मुंबई में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कोरोना के 748 नये मरीज मिले और 25 मरीज कोरोना के शिकार हो गए. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार 142 हो गई है. मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 462 पर पहुंच गई है. मुंबई में 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2589 हो गई है. जी दक्षिण विभाग में कोरोना पर कंट्रोल के लिए फुल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है.
कोरोना संकट के बीच कोरोना वारियर्स को लाने ले जाने में लगे बेस्ट के 64 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार को भी बेस्ट के 8 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए. अब तक 4 बेस्ट कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 13 कर्मचारी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. आइसीयू में 2 कर्मचारी जिनकी स्थिति क्रिटिकल थी उनकी तबियत में सुधार होने के कारण जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जी दक्षिण वार्ड है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है वहां फुल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. महापौर किशोरी पेडणेकर ने बताया कि वर्ली के बीडीडी चाल और डिलाइड रोड में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. इसलिए उस इलाके में अधिक मरीज मिल रहे हैं. यहां 8 दिन तक फुल लॉकडाउन करने का पत्र पुलिस को दिया गया है. इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ली कोलीवाड़ा और जनता कालोनी जहां पिछले 10 दिन से कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं, वहां लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी जाएगी.