मुंबई : इकबाल चहल बीएमसी के नये कमिश्नर, परदेशी को हटाया
मुंबई : बृहन्मुम्बई मनपा क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते कहर से बीएमसी अस्पतालों में अफरातफरी के कारण बीएमसी आयुक्त प्रवीणसिंह परदेशी का तबादला कर दिया गया. उनके स्थान पर इकबाल चहल को बीएमसी का नया आयुक्त बनाया गया है. कोरोना को लेकर अधिकारियों में गुटबाजी से परेशान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संकट के बीच परदेशी सहित बीएमसी के 2 अतिरिक्त आयुक्त को भी हटा दिया. परदेशी का तबादला नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर किया गया है. इसी स्थान पर रहे इकबाल चहल को बीएमसी आयुक्त के पद पर भेजा गया है.
मुंबई में कोरोना अनियंत्रित हो गया है. बीएमसी अधिकारियों के समन्वय का अभाव और बिना विचार किए रोज नया सर्कुलर निकाल कर फिर उसमें बदलाव करना बीएमसी का शगल बन गया था. कोरोना कंट्रोल में हीलाहवाली और लापरवाही के कारण परदेशी को हटाया गया है. नई सरकार के गठन के बाद ही प्रवीण परदेशी को हटाने की चर्चा शुरु हो गई थी. परदेशी की नियुक्ति फडणवीस सरकार में हुई थी.
मनपा की अतिरिक्त आयुक्त जयश्री भोज को हटा कर लघु उद्योग महामंडल के प्रबंधकीय संचालक पद पर भेजा गया है उनकी जगह पर अश्विन भिडे को नियुक्त किया गया है. बीएमसी के दूसरे अतिरिक्त आयुक्त अप्पासाहेब जराड का तबादला सहायता व पुनर्वसन विभाग के सचिव पद पर मंत्रालय में किया गया है. ठाणे मनपा आयुक्त रहे संजीव जयसवाल जिन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया था, उन्हें जराड के स्थान पर नियुक्त किया गया है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक की वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति की गई है. रेवेन्यू व फॉरेस्ट विभाग के सचिव किशोरराजे निंबालकर को सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है.