भायंदर : चश्मा,इलेक्ट्रिकल व हार्डवेयर की दुकानें खुली
भायंदर : लॉकडाउन के 45 वें दिन मीरा-भायंदर में थोड़ी ढील दी गई है.जीवनावश्यक वस्तुओं के अलावा पंक्चर,गैरेज,चश्मा,हार्डवेयर और इलेट्रिकल तथा टीवी,एसी,वाशिंग मशीन आदि इलेट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत की दुकानें खुली रखने की छूट दी गई है.जबकि झेरोक्स व स्टेशनरी की दुकानें दो दिन पहले ही खोल दी गई थी.
मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे द्वारा शुक्रवार को जारी नए आदेश में इन दुकानों को 8 से 12 मई की मध्यरात्रि तक सुबह 9 से 3 बजे तक खुली रखने को कहा गया है.अनाज तथा बेकरी प्रोडक्ट की दुकानें सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक पूर्वतः खुली रखी जायेगी.
अनाज, भाजी,फल, बेकरी प्रोडक्ट,दूध,मांस-मछली की होम डिलीवरी सुबह 9 से रात्रि 11 तथा दूध की दुकान सुबह में 7 से 11 बजे(चार घण्टे) तक चालू रहेगी.बेकरी शॉप्स को रात में 2 से 4 बजे के बीच खुली रखने की छूट खत्म कर दी गई है.डे-नाइट की अनुमति वाले को छोड़कर बाकी मेडिकल स्टोर सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे.