ठाणे : एक ही दिन में मिले 23 मरीज
ठाणे : ठाणे महानगरपालिका की सीमा में बुधवार को कुल 23 नए मरीज मिले. जिसमें 10 मरीज वागले इस्टेट के सीपी तालाब परिसर में पाए गए हैं. शहर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 279 हो गई है और अब तक करीब 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. ज्ञात हो कि ठाणे महानगरपालिका की सीमा में निरंतर मिल रहे कोरोना मरीजों के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को जहां 15 मरीज मिले थे और कुल मरीजों की संख्या 256 थी, उसमें बुधवार को 23 मरीजों का और इजाफा हो गया है. इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 279 हो चुकी है. हलांकि अब तक करीब 50 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.
वैसे अब तक जो नए मरीज मिले हैं वह स्त्री, (30) चाँदनगर, कौसा, पुरुष (38), चाँदनगर, कौसा, स्त्री (22), आतकोनेश्वरनगर, कलवा, पुरुष (15) सी.पी. तालाब, स्त्री (17), शास्त्रीनगर, स्त्री (44), सी.पी. तालाब, पुरुष (45), सी.पी. तालाब स्त्री, (10), सी.पी. तालाब स्त्री, (6), सी.पी. तालाब, पुरुष (37), सी.पी. तालाब, स्त्री (12), सी.पी. तालाब, पुरुष (62), सी.पी तालाब, स्त्री (12), आनंदनगर, कलवा, पुरुष (24), सूर्यानगर, विटावा, कलवा, स्त्री (28), क्रांतीनगर, राबोडी, पुरुष (46), क्रांतीनगर, राबोडी, पुरुष (23) काजूवाडी, पुरुष (30), वागले इस्टेट, पुरुष (57), विटावा, कलवा, पुरुष (27), वेंडीपाडा, वागले इस्टेट, पुरुष (57), कौसा, मुंब्रा, स्त्री (37), माजिवडा गांव, पुरुष (28),विटावा, ठाणे का समावेश है. अब तक कुल 50 लोग जहां ठीक चुके हैं तो 218 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है.