नवी मुंबई : 18 नए मरीज मिले, 200 के पार हुई पॉजिटिव की संख्या
नवी मुंबई : मनपा के स्वास्थ्य विभाग के को बुधवार को कोरोना के संदेहास्पद 118 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली. जिसमें से 98 लोगों की रिपोर्ट जहां निगेटिव आई है. वहीं 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव के इन नए मरीजों के मिलने से नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है.मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के जो 18 नए मरीज मिले हैं. उसमें से सबसे ज्यादा 7 मरीज नेरूल विभाग के हैं. जबकि इन नए मरीजों में वाशी के 2, तुर्भे के 1, कोपरखैरने के 4 व ऐरोली लोगों का समावेश है. अब तक नवी मुंबई महानगरपालिका के जिन 50 क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं. उन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.
नवी मुंबई महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक कोरोना से कुल 2878 संदेहास्पद लोगों की जांच कराई गई है. जिसमें से 206 लोगों की रिपोर्ट जहां पॉजिटिव आई है. वहीं 1829 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 843 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. बुधवार को मिली रिपोर्ट में कोपर खैरने के सेक्टर- 2 में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की रिपोर्ट दोबारा आई है. इसमें उसे निगेटिव बताया गया है. इस व्यक्ति को करोना मुक्त करके मनपा ने घर भेज दिया है. इस व्यक्ति के कोरोना मुक्त होने के बाद अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. मनपा क्षेत्र में अभी 4372 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. वहीं 504 लोगों को पनवेल स्थित मनपा के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. जबकि 73 लोगों को वाशी स्थित मनपा के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. मनपा के अनुसार अब तक 2653 लोग लोगों ने क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा किया है.