ठाणे : जिले में 58 नए कोरोना के मरीज, एक की मौत
ठाणे : ठाणे जिले में कोरोना बाधितों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है. बुधवार को जिले में 58 नए मरीज पाए गए हैं और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 861 हो गई है. जबकि अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे शहर में 23, कल्याण –डोंबिवली में 13, नवी मुंबई में 18, बदलापुर में तीन और ठाणे ग्रामीण की सीमा में एक नया मरीज मिला है.
जिले के ठाणे महानगर पालिका, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई और मीरा-भाईंदर जैसे महानगर पालिका क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसका मुख्य कारण इन शहरों में बड़े पैमाने पर झोपड़ी, चाल और घनी इमारतें हैं. जिसके चलते कोरोना का संक्रमण तेजी से दर्ज किया गया है. यदि शुक्रवार को जिले में मिले कोरोना के नए मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ठाणे महानगर पालिका की सीमा में सबसे अधिक 23 मरीज मिले हैं और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 279 हो गई है और अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं कल्याण-डोंबिवली मनपा ने 13 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 156 हो गया हैं.
इसी प्रकार नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 18 नए मरीज पाए गए हैं यहां पर आंकड़ा दो सौ के पार पहुंच गया है और कुल मरीजों की संख्या 206 हो गई हैं. इसी तरह बदलापूर में तीन बढ़ा है और आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है. ठाणे ग्रामीण परिसर में एक नया मरीज बुधवार को पाया गया है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 22 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ मीरा भाईंदर, भिवंडी, उल्हासनगर और अंबरनाथ में बुधवार को एक भी मरीज नहीं मिला जोकि यहां के नागरिकों के लिए राहत वाली खबर है.