ठाणे : जितेंद्र आव्हाड के 14 कार्यकर्ता कोरोना वायरस से संक्रमित
ठाणे : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस जानलेवा वायरस से रोजाना कई लोगों की मौते हो रही है। लेकिन अब राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और महाविकास आघाडी सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड के 14 कार्यकर्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। साथ अव्हाड ने भी खुद को क्वारंटाईन कर लिया है।
जितेंद्र अव्हाड के 14 कार्यकर्ता कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। साथ ही एक पूर्व नगरसेवक भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। वहीं ठाणे का एक पीएसआई और दो कॉन्स्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। इसके अलावा मुंब्रा पुलिस थाने का एक अधिकारी नाशिक जाने के बाद कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि इस अधिकारी के संपर्क में आनेवाले 33 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाईन किया गया है और उनके नमूने कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए।
महाराष्ट्र मंत्री के कार्यकर्ता कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी भी कोरोना जांच की गई। जिसमें वह पूरी तरह से सुरक्षित पाए गए। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाईन कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार को ठाणे में कोरोना के 30 मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 76 हो गई है।