अंबरनाथ : लॉकडाउन के दौरान मिले मुफ्त मोबाइल डेटा
अंबरनाथ : संपूर्ण देश में एक-दूसरे से संपर्क का एकमात्र साधन मोबाइल है. सरकार के लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद है. रिचार्ज की दुकानें भी बंद हैं. हर कोई ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर सकता है. इसलिए एक महीने का रिचार्ज मुफ्त में हर देने की मांग उत्तरभारतीय नेता प्रमोद पांडेय ने सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से की है. इस संदर्भ में प्रमोद पांडेय ने बताया कि इस लॉकडाउन में जो गरीब मजदूर, ड्राइवर, इलाज के लिए गांवों से महानगर आए लोग अलग-अलग राज्यों के विभिन्न शहरों, कस्बों, राष्ट्रीय महामार्ग, औद्योगिक क्षेत्र में अटके हुए हैं. पांडेय ने कहा कि यह सभी मोबाइल के कारण एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं. जिनका मोबाइल बैलेंस खत्म हो चुका है, उनका संपर्क किसी ने नहीं हो पा रहा है. ऐसे अनेक लोग है जिनका बैलेंस समाप्त हो गया होगा और संकट की घड़ी में वे कहीं मदद के लिए संपर्क नहीं कर सकते. इसलिए सरकार को सभी कंपनियों का एक माह का रिचार्ज मुफ्त करवाने का आदेश देना चाहिए.