Latest News

कल्याण : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना विषाणु के प्रभाव को रोकने के लिए पूरे देश में लागू की गई संचारबंदी के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कल्याण की  बाजारपेठ पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इससे पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर द्वारा सूचना देकर लोगों को घर में ही रहने एवं लॉक डाउन के आदेश का पालन करने की अपील की थीय उसके बावजूद लोगों ने संचारबंदी का उलंघन किया, जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  यशवंत चव्हाण के मार्गदर्शन में सपुनि प्रमोद सानप, अविनाश वनवे व अपराध प्रकरण जांच टीम के पुलिस कर्मियों के द्वारा की गई आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement