Latest News

उल्हासनगर : कोरोना वायरस  की रोकथाम के लिए वैसे तो राज्य सरकार बहुत ही अच्छे काम कर रही है. फिर भी फैलाव अथवा ठाणे जिले में संदिग्ध या मरीज पाए जाने पर उनको मुंबई के बजाए उन्हें नजदीक ही इलाज की सुविधा मुहैया हो इसलिए मुख्य्मंत्री उद्धव ठाकरे व ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल्याण बायपास पर 750 फ्लैट की सुविधा उपलब्ध कराई है. इन कमरों में आवश्यक सुविधा की तैयारिया संबंधित मनपाओं ने शुरू कर दी है. इनमें उल्हासनगर मनपा को 250 रूम आवंटित कर दिए गए हैं.

इस संदर्भ में उल्हासनगर मनपा की महापौर लीलाबाई आशान तथा मनपा के सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी ने ‘नवभारत’ को बताया कि उल्हासनगर में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए, रासायनिक द्रव्य का छिड़काव मशीन द्वारा संपूर्ण मनपा क्षेत्र में किया जा रहा है. साथ ही मुख्य्मंत्री उद्धव ठाकरे व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा कोरोना रोगियों (संदिग्ध) की सुविधा के लिए कल्याण-भिवंडी बाईपास, मुंबई-नाशिक रोड पर टाटा आमंत्रण कॉम्प्लेक्स में संपूर्ण बिल्डिंग को लिया गया है. जिसका जायजा महापौर के साथ मनपा के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को लिया. जानकारी के अनुसार टाटा आमंत्रण, कल्याण में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशों के तहत उल्हासनगर मनपा के अलावा कल्याण-डोंबिवली और भिवंडी मनपा   के लिए अलग-अलग भवनों में मरीजों को भर्ती  करने के लिए कमरे उपलब्ध कराए गए हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement