Latest News

नागपुर : वर्तमान दौर ब्रांडेड उत्पादों का दौर है. लोग ब्रांडेड उत्पादों की खरीदी जमकर करते हैं. इन ब्रांडेड उत्पादों की आपूर्ति करने के लिए अलग से फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) का अलग नेटवर्क है. एक किराना दूकान में गेहूं, चावल के अलावा अधिकांश जो भी उत्पाद दिखते हैं, वह इन्हीं डीलरों के मार्फत पहुंचाए जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौर में इन्हें अनुमति नहीं मिलने के कारण ये दूकानों तक अपना माल नहीं पहुंचा रहे हैं. आरंभ में इन्होंने माल पहुंचाने की पहल की थी, लेकिन पुलिस से आई परेशानियों के बाद इन्होंने माल पहुंचाना बंद कर दिया है, जिसके कारण किराना दूकानों में ब्रांडेड आटा, तेल से लेकर बिस्कुट, साबुन, हैंडवाश, पेस्ट, चाय पत्ती तक नहीं पहुंच पा रही है.  सूत्रों ने बताया कि आज प्रत्येक उत्पादों के 10 से 15 ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं. इन उत्पादों के लगभग 300 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर नागपुर शहर में हैं. इनके गोदामों में माल है, परंतु ये किराना दूकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसका पहला कारण तो यह है कि मजदूर नहीं मिल रहे हैं. अगर मजदूर मिल गए, तो ड्राइवर की दिक्कत आ रही है. ड्राइवर और मजदूर मिल गए और माल सड़कों पर आ गया, तो पुलिस की अनुमति नहीं मिल रही है. इस पूरे चक्र के कारण जनता को कई जरूरी उत्पादों से हाथ धोना पड़ रहा है. 

कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पुनीत कुसुमर का कहना है कि इस संबंध में हमने अपने सदस्यों को कहा है कि वे पुलिस थानों में अनुमति लेकर कार्य करें. कुछ वितरकों को अनुमति मिली है, जो आटा, तेल का काम करते हैं. ये जीवनावशश्क वस्तुओं की श्रेणी में आते हैं, लेकिन बाजार में आज इंस्टेंट फूड का अलग स्थान है. इन उत्पादों की मांग काफी ज्यादा है. जैसे नूडल्स, बिस्कुट, पेस्ट, चाय पत्ती, साबुन आदि. इन उत्पादों का परिवहन बड़ी समस्या बन गया है. वे कहते हैं कि अगर वितरक आर्डर भी ले ले, तो उसे पहुंचाने के लिए लोग लगेंगे. गोदाम से माल निकालना और गाड़ियों में डालकर उसे पहुंचाने के लिए पूरी चेन की जरूरत होती है, जबकि वास्तविकता यह है कि मार्केट से लेबर ही गायब हो चुके हैं. कोई वायरस के डर से आने को तैयार नहीं है, तो किसी को पुलिस का डर सता रहा है. हालांकि कंपनियां प्रशासन से इस संबंध में चर्चा कर रही है. उम्मीद की जा सकती है कि 2-3 दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement