भिवंडी : साढ़े 6 लाख का कपड़ा चोरी, दो गिरफ्तार
भिवंडी : बंद कमरे का ताला तोड़कर 160 थान कपड़ा चोरी करने वाले 2 चोरों को भोईवाड़ा पुलिस की टीम ने 5 घंटे में ही दबोच कर कानून के हवाले किया है. मिली जानकारी के अनुसार, विगत 9 मार्च को अजंता कंपाउंड स्थित नवकार कंपाउंड अपार्टमेंट के बंंद कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 160 कपड़े का थान उठा कर चंपत हो गए. कपड़ा चोरी की जानकारी होने पर दूसरे दिन मालिक निसार अहमद रमजान खान ने कपड़ा चोरी होने की शिकायत भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन मेंं दर्ज कराई थी. कपड़ा चोरी की शिकायत दर्ज कर भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण राव कर्पे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक एस. एम. घुगे व पुलिस कर्मचारी दराडे, गोरले, सूर्यवंशी, शिंगाडी, भवर ने कड़ी मेहनत से मामले की तहकीकात करते हुए घूंघट नगर से सुजीत शिवचंद केसरवाणी व मनोज नरसिंह सिंह नामक 2 चोरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने चोरों द्वारा ले जाए गए 160 कपड़े का थान, धागा एवं चोरी में प्रयुक्त हुआ टेंपो कुल मिलाकर 7 लाख 99 हजार 200 रुपये का माल बरामद किया है. पुलिस टीम की कामयाबी सेे खुश होकर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त किशन गावित ने पुलिस टीम का अभिनंदन किया है.