मुंबई : शरद पवार से पांच गुना ज्यादा संपत्ति की मालकिन है सुप्रिया सुले
मुंबई : देश में राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसलिए हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया हैं। इस समय शरद पवार ने अपनी संपत्ति के बारे में एक शपथपत्र प्रस्तुत किया। इस शपथपत्र के अनुसार पवार के पास 32.7 करोड़ की संपत्ति हैं। इससे यह पता चलता है कि, बेटी सुप्रिया सुले की तुलना में पवार के पास केवल 20 प्रतिशत संपत्ति हैं। सांसद सुप्रिया सुले ने 2019 की लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति के बारे में एक शपथपत्र प्रस्तुत किया था। जिसमे सुप्रिया सुले की संपत्ति 165.4 करोड़ रूपये घोषित की गई थी। इसलिए सुप्रिया सुले शरद पवार पांच गुना ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं। बुधवार को दाखिल शपथपत्र के मुताबिक वर्तमान में शरद पवार के पास 29 हजार 570 रूपये, पत्नी प्रतिभा के पास 25 हजार 750 रूपये और अविभाजित हिंदू परिवार के नियमानुसार 10 हजार 360 रूपये नकद हैं। बैंक में उनके खातें में 3 करोड़ 37 लाख 14 हजार ८५१ रूपये, पत्नी प्रतिभा के खाते में 2 करोड़ 58 लाख 89 हजार 280 रूपये और हिन्दू संयुक्त परिवार के 3 करोड़ 43 लाख 89 हजार 258 रूपये हैं। बता दें कि, राज्यसभा के 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव हो रहे हैं। उसी दिन वोटो की गणना होगी। राज्य में कुल सात सीटों के चुनाव होने जा रहे है। विधानसभा की सीटों के अनुसार महाविकास अघाड़ी की चार और भाजपा की तीन सीटें जीतकर आ सकती हैं।