मुंबई : टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ हो कार्रवाई
मुंबई : समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने भिवंडी -निजामपुर मनपा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की है. विधानसभा में औचित्य का मुद्दा उठाते हुए सपा विधयक शेख ने कहा कि शहर के विकास के लिए मनपा के पास पैसे नहीं होने की बात अधिकारियों की तरफ से कही जाती है, लेकिन शहर में टोरेंट पावर सहित अन्य सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को सड़कों को खोदने की खुली छूट दी गयी है.मनपा की तरफ से एक साल में सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों को सड़क खोदने के केवल 26 परमिशन दिए गए हैं पूरे साल में 2 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं, लेकिन सड़कों में ट्रेंचेज का काम लगातार जारी है. अधिकारियों की वजह से लगभग 20 करोड़ का नुकसान हुआ है. विधायक शेख ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में जांच करवाकर टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सेवा उपलब्ध कराने वाली अन्य एजेंसियों के खिलाफ भी जांच कराए जाने की मांग की.