मुंबई : 2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं एंटी नार्कोटिक सेल ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रखी है. आए दिन ड्रग्स तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इस कड़ी में क्राइम ब्रांच को होली के दिन अहम कामयाबी मिली है. 2 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 6 लाख रुपए की 100 ग्राम मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग्स जब्त की गई है. हाई प्रोफाइल पार्टियों में कोकिन के बाद सबसे अधिक एमडी ड्रग्स का इस्तेमाल होता है. पुलिस को एमडी ड्रग्स होली की पार्टी के लिए लाए जाने का अंदेशा है.
क्राइम ब्रांच यूनिट-10 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनील माने को गुप्त सूचना मिली कि शिवड़ी के आरएके रोड स्थित न्यायालय के पास कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष रस्तोगी, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अकबर पठान और सहायक पुलिस आयुक्त अविनाष शिंगटे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट-10 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनील माने, सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज चौधरी, हणमंत डोपेवार और पुलिस उप निरीक्षक प्रवीण मेंढापुरे की टीम ने ट्रैप लगाकर दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. पुलिस ने एनडीपीएस के अतंर्गत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद असलम खान (40) और फिरोज इस्माइल खान (39) के रूप में हुई है. शिवड़ी के रहने वाले असलम एवं फिरोज को ड्रग्स सप्लायर माना जा रहा है. पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.